क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 19.12.2021 रविवार

जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है। यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो आप आपकी इन समस्याओं का समाधान एवं मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप करें और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी दैनिक राशिफल को क्रियान्नवित मानें …

– स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार) मो. 9752626564
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 19.12.2021 रविवार
का राशिफल

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
क्रोध पर नियंत्रण रखें । अविवाहितो को वैवाहिक प्रस्ताव मिलने का योग। सकारात्मक विचारों से प्र्रगति होगी। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें। मित्रों में मुलाकात होगी। आजीविका में नए प्रस्ताव मिलेंगे। अनजान पर विश्वास न करें।
शुभ अंक- 2, 5, 6 शुभ रंग- बैगनी

………………………………………………………………………………………….

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
व्यवसाय में बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। आलस्य का त्याग करें। आध्यात्म पर आस्था बढ़ेगी। साहस में वृद्धि होगी। व्यापार में नए प्रस्तावों मिलेंगे। पुराने रोग फिर उभर सकते हैं।
शुभ अंक- 6, 1, 9 शुभ रंग- नारंगी

………………………………………………………………………………………….

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
पुराने सादे लाभदायक होगे। बुद्धि से नये कार्य में सफलता के योग बनेंगे। कार्यप्रणाली में सुधार करने से धनार्जन होगा। राजकीय सहयोग से पुराने विवाद सुलझेगे। व्यापार.व्यवसाय सामान्य चलेगा। मन मे अशांत रहेगा।
शुभ अंक- 8, 2, 4 शुभ रंग- सफेद

………………………………………………………………………………………….

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
बनायी हुई योजना फलीभूत होगी। दोस्तों में पूछ.परख रहेगी। व्यापारिक निणर्य लाभदायक रहेगा। सामाजिक कार्य में मन लगेगा। पत्नी से अनबन हो सकता है। आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे। आय से अधिक व्यय न करें।
शुभ अंक- 1, 3, 7 शुभ रंग- हरा

………………………………………………………………………………………….

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
कर्ज दी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। उच्च अधिकारी सहयोग करेंगे। व्यापार में अधिक परिश्रम करना होगा। शुभ कार्यों पर व्यय होगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप से लोग नाराज होगे।
शुभ अंक- 2, 5, 9 शुभ रंग- नीला

………………………………………………………………………………………….

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। परिवार में मान बढ़ेगा। शारिरिक थकान रहेगी। आजीविका में परिवर्तन नयी योजना पर कार्य करेगे। दांपत्य जीवन सुखद समाचार मिलेगे। दिखावे से दूर रहें। अतिथि आगमन का योग।
शुभ अंक- 2, 4, 8 शुभ रंग- आसमानी

………………………………………………………………………………………….

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
जमीन जायजाद से संबंधी क्रय करने का योग । पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। वाणी पर संयंम रखें। जोखिम के कार्यों को टालें। व्यापारिक यात्रा होगी। संतान के व्यवहार से दुःख होगा। परिवार की चिंता रहेेगी।
शुभ अंक- 6, 3, 8 शुभ रंग- काला

………………………………………………………………………………………….

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
व्यापार-व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा । जोखिम उठाने से बचें। विरोधी हानि पहुंचा सकते हैं। पुराना रोग से परेशानी बढ सकती हैए धैर्य रखें। निजी कारणों से अपनो से विरोध होगा। भूमि की समस्याओं का समाधान होगा।
शुभ अंक- 7, 2, 8 शुभ रंग- जामुनी

………………………………………………………………………………………….

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
भाग्योन्नति से राह आसान होगी आलस न करें। निर्भिक होने के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी। प्रसन्न रहने से कार्यक्षमता बढ़ेगी। व्यापार लाभप्रद रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। जमीन संबंधी विवाद दूर होंगे।
शुभ अंक-5, 7, 2 शुभ रंग- काला

………………………………………………………………………………………….

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
दोस्तों के मिलने से प्रसन्नता रहेगी। सही निर्णय ले पाएँगे। मित्रों से मदद न लें । पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना मिलेगी। वाहन सावधानी से चलाये।
शुभ अंक- 1, 7, 4 शुभ रंग- सफेद

………………………………………………………………………………………….

कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
भूमि संबंधी विवाद हल होगा। आजीविका के क्षेत्र में नये प्रस्ताव मिलेगे। नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा से लाभ। आकस्मिक खर्च अधिक होंगे। कर्ज लेने से बचे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
शुभ अंक- 1, 3, 5 शुभ रंग- पीला

………………………………………………………………………………………….

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
घर-बाहर मित्रों के साथ समय गुजरेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। निवेश देख समझ कर करे । आशाजनक वातावरण के कारण काम में सफलता मिलेगी। उपहार आदि की प्राप्ति संभव है।
शुभ अंक-9, 2, 8 शुभ रंग- आसमानी

श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here