जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के
बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है।
यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो अनुष्ठान यज्ञ के माध्यम से भी अपनी
समस्याओं का समाधान करें निश्चित ही समाधान प्राप्त होता है ।
मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।
— स्वामी श्रेयानन्द महाराज
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गतिए जानें दिनांक 18.05.2021 मंगलवार का राशिफल .
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
यात्रा को टालें। धन उधार लेना पड सकता है। व्यापार में लाभ होगा। पहले किए गए कार्यों
के बेहतर परिणाम मिल सकता है। संयम से काम ले। कपूर जला कर अपने इष्ट से पं्रार्थना
करें अनुकूलता बनेगी।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- हरा
वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
पुराना रोग को नजर अंदाज न करें । जोखिम के कार्यों से दूर रहें। परिवार की स्थिति सामान्य रहेगी।
अधीनस्थों के भरोसे न रहें नुकसान हो सकता है। अधिकारी वर्ग से मिल कर चले। घर के मंदिर में
चैमुखी दीपक शाम के समय जलाये।
शुभ अंक- 2 शुभ रंग- नारंगी
मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
दिन भर भागदौड़ बनी रहेगी। परिवार में कोई नया मेहमान आने का योग। काम मे मन लगेगा।
अपने काबिलियत पर भरोसा रखें । संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। मित्रो से सहयोग मिलेगा। कुंवारी
कन्या को दान करे।
शुभ अंक- 8 शुभ रंग- नीला
कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
मानसिक बेचैनी बनी रहेगी। भूमि विक्रय करने संबंधी विचार बनेगा। बेरोजगारों को प्रयास करना हेागा।
संतान के स्वास्थ्य से मानसिक संतोष मिलेगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी।
गौ माता को रोटी खिलायें।
शुभ अंक-1 शुभ रंग- आसमानी
सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
किसी निर्णय को लेकर मन में उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आलस न करें।
नई कार्य योजनाओं को अभी स्थगित कर दें समय अनुकूल नहीं है। सुखद समाचार मिलेगा।
विश्वासप्रद माहौल रहेगा। सफेद अन्न का दान करें।
शुभ अंक-3 शुभ रंग- पिंक
कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र मे पराक्रम बढ़ेगा। भागदौड़ की अधिकता से थकान रहेगी।
अनजान भय से मन व्यथित रहेगा। धैर्य रखें । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। खुद के प्रयत्नों से
ही सम्मान मिलेगा। हनुमान जी के मंदिर में प्रार्थना करें अनुकूलता बनी रहेगी।
शुभ अंक-5 शुभ रंग- काला
तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा।
व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ बना रहेगा। मेहनत का उचित फल
मिल सकेगा। पुराने बातों को नजर अंदाज करें। पक्षियों को दाना पानी डालें ।
शुभ अंक-9 शुभ रंग- हरा
वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
शुभ समाचार प्राप्त होने से परिवार में खुशियां का वातावरण रहेगा। छोटी यात्रा करने का योग निर्मित
है। वाहन धीरे चलायें दुर्घटना का योग बन सकता है। अपमान होने का भय है। विवाद न करें।
हनुमान चालीसा का पाठ कर घर से बाहर जायें अनुकूलता रहेगी।
शुभ अंक- 9 शुभ रंग- धानी
धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
विवाद से स्वयं का नुकसान होगा। जल्दबाजी न करें। साझेदारी में कोई नया काम न करें। विवाह के
योग्य जातक को जीवन साथी मिलेगी। किसी मामले में अपनों से कटु अनुभव मिल सकते हैं।
लालच से बचें। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलायें। लाभ हेागा।
शुभ अंक-3 शुभ रंग- लाल
मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
आज पूरा दिन आराम से व्यतीत होगा। आलस बना रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
आपसी मतभेद से मनमुटाव बढ़ेगा। किसी अपने से उम्मीद रहेगी। काम बिगडने से आर्थिक समस्या
बन सकती है। हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन करें।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- आसमानी
कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
साझेदार से मन की बात न कहें। आपकी खामोसी रिश्तों मे दूरी बढा सकती है। परिवार में सब कुशल
मंगल बना रहेगा। अपने स्वास्थ का ध्यान रखें। बहुत जल्द किसी नये योजना पर कार्य प्रारंभ होगा।
घर के बुजुर्ग के किसी बात से मन आहत होगा। साथी की याद आयेगी। सूर्य को जल दें।
शुभ अंक-1 शुभ रंग- गुलाबी