क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 05.03.2022 शनिवार
– स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
जीवन है तो कोई न कोई परेशानी आती है जिसका निराकरण जब यथासंभव प्रयासो के
बाद भी नही हो पाता तो अध्यात्म शक्ति से इसका निवारण हमेशा से होता आया है।
यदि आप किसी समस्या से लंबे समय से परेशान हैंए तो अनुष्ठान यज्ञ के माध्यम से भी अपनी
समस्याओं का समाधान करें निश्चित ही समाधान प्राप्त होता है ।
मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें
और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 05.03.2022 शनिवार
का राशिफल .
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
1 मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
परिजन के स्वास्थ्य को लेकर व्यस्तता रहेगी। कारोबार स्थिर रहेगा। महत्वपूर्ण
निर्णय सोच समझ कर करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल हैए
लाभ लें। परिवार में सहयोग प्राप्त होगा। भाईयो का सहयोग बना रहेगा।
शुभ अंक. 1, 6 , 9 शुभ रंग. ऑरेंज
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
2 वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। घरण्परिवार की चिंता
रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय की चिंता बनी रहेगी।
शुभ अंक. 2, 1, 7 शुभ रंग. काला
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
3 मिथुन:(क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
जीवन चर्या में परिवर्तन करना होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों को
सहयोग कर पाएंगे। निवेश सोच समझ कर करें। परिवार में कार्यभार तथा
अधिकार दोनों की जिम्मेदारी बढ जायेगी। बाहर जाने की योजना का त्याग करें।
शत्रुओं से नुकसान का भय बना रहेगा।
शुभ अंक. 5, 2, 6 शुभ रंग. सफेद
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
4 कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी
उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में धैर्य रखें।
आलस बना रहेगा। साझेदार का सहयोग मिलेगा।
शुभ अंक. 1, 3, 8 शुभ रंग. हरा
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
5 सिंह:(मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
नौकरी में मन बैचेन रहेगा। कारोबार में स्थिरता रहेगी। लंबे समय से कार्यों में रूकावट बनी
रहेगी। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। मन अशंात रहेगा।
जल्दबाजी न करें। परिवार मे स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
शुभ अंक. 2, 5, 7 शुभ रंग. सफेद
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
6 कन्यारू ;टोए पाएपीए पू ए पेए पोए षए णए ठ द्ध
प्रॉपर्टी के कामकाज से लाभ होगा धैर्य रखें।निवेश करना शुभ रहेगा। नौकरी में
आपके कार्य की प्रशंसा होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। साझेदार से मतभेद
दूर होंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
लापरवाही न करें।
शुभ अंक. 2, 4, 6 शुभ रंग. काला
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
7 तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
यात्रा में जाना होगा । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग नही कर
पाएंगे। बड़ा काम करने का मन बनेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आय में
स्थिरता रहेगी। भाग्य अनुकूल रहेगा। रुके कार्य पूरे होंगे। प्रसन्नता रहेगी।
किसी अपने के स्वास्थ्य की चिंता से मन बैचेन रहेगा।
शुभ अंक . 5, 7, 8 शुभ रंग. बैगनी
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
8 वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से मानसिक परेशानी संभव है।
बनते काम में बाधा उत्पन्न होगी। लाभ कम रहेगा। नौकरी में जिम्मेदारी बढेगी।
घर में कलह हो सकता है। परिवार के लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे।
शुभ अंक. 1, 3, 9 शुभ रंग. पीला
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
9 धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
निवेशादि भविष्य में लाभ देंगे। व्यावसायिक लेन देन में स्थिति डांवाडोल रहेगी।
नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का आमंत्रण मिल सकता
है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घरण्बाहर सुखण्शांति बनी रहेगी।
शुभ अंक. 5, 2, 6 शुभ रंग. नीला
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
10 मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
परिवार में स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में वृद्धि होगी। कार्या में सफलता प्राप्त
होगी। व्यस्तता रहेगी। व्यापारण्व्यवसाय की चिता बनी रहेेगी। भाईयो का सहयोग
बना रहेगा।
शुभ अंक. 1, 3, 7 शुभ रंग. नीला
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
11 कुंभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। मातृपक्ष का सहयोग मिलेगा।
बिसरे साथियों की खैर खबर मिलेगी । फालतू खर्च कम करें ।
बड़ा काम करने का मन बनेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ होगा।
शुभ अंक. 2, 6, 9 शुभ रंग. हरा
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
12 मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
सुखद समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को
ठेस पहुंच सकती है। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। दौड़धूप अधिक होगी।
नौकरी में सहयोग कम मिलेगा। कार्य की अधिकता रहेगी।
शुभ अंक. 4, 3, 7 शुभ रंग. जामुनीए
श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः
— स्वामी श्रेयानन्द महाराज
( सनातन साधक परिवार )