कार्तिक अमावस्या को महालक्ष्मी की पूजा आराधना का श्रेष््ठतम समय माना जाता है मान्यता है इस दिन माता लक्ष्मी पूरे पृथ्वी में विचरण करती है ऐसे अद्वितीय समय का लाभ अवश्य उठाना चाहिए जिससे जीवन मे अभाव व दरिद्रता का नाश हो और पूूरे वर्ष जीवन मे खुशियों का आगमन बना रहे। आज दीपोत्सव का प्रतीक यह पर्व अपने अन्दर के विकारो को उस प्रकाश से मिटाने का अनुशासन सत्य प्रेम से स्वयं को प्रकाशित करने का प्रतीतात्मक यह पर्व है।
लक्ष्मी को चंचला माना गया है लक्ष्मी कभी भी एक जगह रूकती नहीं । लक्ष्मी 108 प्रकार मानी गयी है अतः कभी भी लक्ष्मी की पूजन करें तो स्थिर लक्ष्मी की पूजन करना चाहिए। जिससे लक्ष्मी आये तो घर में स्थिर रहे और जीवन में उत्साह और उमंग बना रहे…. आप धन का व्यय करें पर चिंता न रहे ऐसी ही
लक्ष्मी का आगमन करना चाहिए –
दीपावली लक्ष्मी पूजन मुहूर्त:
पूजन मुहुर्त: शाम 06 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ और रात्रि 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
प्रदोष काल: सायं 05.44 मिनट से 08.15 मिनट तक
वृषभ काल: शाम को 06.53 से 08.47 तक रहेगा
दीपावली पूजन सामग्री:
कमल का फूल, गोमती चक्र, शंख, धनिा के दाने, कच्चा सिंघाडा, मोती, कमल गटटे की माला, रितुफल, मिठाई, भगवान की चौकी में बिछाने के लिए माता लक्ष्मी के लिए लाल वस्त्र, गणेश भगवान के लिए पीला वस्त्र, हल्दी की गांठ, केशर, दही, केसर, दूध, दुर्वादल, रूई, दिया, सोने या चांदी के सिक्के आदि आप अपनी सामर्थ्य अनुसार पूजन सामग्री ले सकते हैं।
लक्ष्मी पूजन मंत्र:
लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्ति के लिए अनेक मंत्र हैं परन्तु गृहस्थो के लिए एक छोटा सा मंत्र है जिसे मुझे मेरे गुरूदेव से मिला था ….. बस इस मंत्र का प्रयोग करने की सही विधि का ज्ञान होना चाहिए, कभी भी मंत्रों की सार्थकता गुरू मुख से मिला मंत्र साधक के लिए फलदायी होती है।
मंत्र: श्रींम रीम ऐं
मंत्र निश्चिय ही छोटा है परन्तु अत्यंत ही तेजस्वी है।
दीपावली लक्ष्मी गणेश पूजन विधि:
1. पूजा के बजोट पर माता लक्ष्मी के लिए लाल रंग वस्त्र बिछायें
2 गणेश भगवान के लिए पीला वस्त्र बिछा दें
3 इस पर माता लक्ष्मी व गणेश भगवान की प्रतिमा या फोटो केा स्थापित करें
4 साधक या पूजन करने वाला उत्तर दिशा की ओर मुहं का बैठ जायें
5 घी या तेल का दीपक जलायें एवं मंत्र बोले –
ओम दीपोज्योतिः परब्रम्ह दीपोज्योतिः जनार्दनः
दीपो हरतु में पापं पूजा दीपं नमोस्तुते ।
एवं प्रसन्न मन से भगवान गणेश लक्ष्मी व कुबेर की पूजा करें।
6. भोग व पूजा उपरान्त लक्ष्मी माता की आरती करें । एवं पूरे परिवार को प्रसाद प्रदान करें
7. पूजन में रखें मेन दीपक को पूरी रात्रि जलने दे।
8 पूजन कक्ष एवं बाहर गेट स्वास्तिक बना दें जिससे घर में समृद्धि आती है। और बाहर
गेट में दीपक जलाना चाहिएं जससे माता प्रसन्न रहती है जिसे शुभ माना गया है।
दीपावली के दिन क्या न करें:
1 घर में गंदगी न रहने दें
2 आज के दिन जरूरत मंद व भिखारी को शक्ति अनुसार दान दें मना न करे
3 शराब व तामसिक भोजन से दूर रहें इसके सेवन आज के दिन न करें ।
दीपपर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ माता लक्ष्मी की आप सभी पर बनी रहे ऐसी ही कामना लिये
— स्वामी श्रेयानन्द महाराज
मो. 9752626564