दिसपुर, 18 अगस्त। असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर को आज करीब तीन महीने श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे। मंदिर में केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई होगी। मंदिर में कोरोना को लेकर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल भी लागू किए गए हैं। मंदिर खुलते ही असम और राज्य से बाहर के श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े।
राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों के साथ काम करने की अनुमति दी थी। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कामाख्या देवी मंदिर और डोल गोविंदा मंदिर में प्रति घंटे केवल 20 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि अन्य धार्मिक स्थलों पर प्रति घंटे केलव 10 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कहा कि दोनों वैक्सीन की खुराक लेने वालों को ही धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर प्रबंधन कमेटी भी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कर रही है।
सावन के सोमवार पर भगवान शिव ऐसे करेंगे मनोकामना पूरी, दैनिक राशिफल दिनांक 26.07.2021