कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- ‘इस्लाम में हिजाब अनिवार्य प्रथा नहीं’

762
file photo source: social media

नई दिल्ली, 15 मार्च। कर्नाटक हाईकोर्ट ने बहुचर्चित हिजाब विवाद पर आज अपने महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य अंग नहीं है। याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने साथ ही कहा कि छात्र स्कूल की यूनिफार्म को पहनने से इनकार नहीं कर सकते।

कनार्टक में कुछ समय पहले हिजाब विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद स्कूल कॉलेजों को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। हाईकोर्ट के फैसले को देखते हुए आज ऐतिहात के तौर पर स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर तीन छात्र हाईकोर्ट की शरण में गई थीं। इस मामले में हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने लंबी सुनवाई केे फैसला सुरक्षित रखा था। आज अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि हिजाब पर पाबंदी जारी रहेगी।

प्रदेश की बेटी प्रिया के गाने ‘हिमाचल प्यारा’ का पोस्टर जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here