नौका प्रतियोगिता में सेना के एलवर्ट और तेलंगाना के अंकित कुमार प्रथम

2061

बिलासपुर, 24 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के लुहणु मैदान और गोविंद सागर झील में आयोजित की जा रही चार दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता 2021 में असम, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छतीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कशमीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पुंडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उतराखंड़, उतरप्रदेश, बिहार राज्य सहित भारतीय पुलिस और भारतीय सेना की टीम भाग ले रही हैं। यह जानकारी कायकिंग एव कनोइंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने दी।
उन्होने बताया कि पहले दिन आयोजित एकल कायक नौका 1000 मीटर प्रतियोगिता में भारतीय सेना की टीम के खिलाड़ी एलवर्ट राज प्रथम स्थान, भारतीय पुलिस के ज्ञानेश्वर सिंह दूसरे स्थान पर और उडीसा राज्य के थोंगम राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहें। कैनो एकल नौका 1000 मीटर प्रतियोगिता में तेलंगाना राज्य के अंकित कुमार ने प्रथम स्थान, भारतीय पुलिस के केएच नानाओं सिंह दूसरे स्थान पर रहें तथा जम्मू एवं कश्मीर राज्य के मुवासिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1000 मीटर की डबल कायक नौका प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश की टीम प्रथम स्थान, उडीसा राज्य के थोनथिल्नगांवा नगाशेपाम दूसरे स्थान पर और तृतीय स्थान पर दिल्ली के ईरोम बोरिस सिंह रहे।

भारी बारिश से पानी में डूबा मंदिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here