ऊना, 24 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारी बारिश होने से धमांधरी गांव में स्थित मंदिर पानी में डूब गया है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर पानी की निकासी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जारी भारी बारिश की वजह से गांव धमांधरी भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां स्थित नृसिंह मंदिर के चारों तरफ बारिश का पानी भर गया है। आसपास तीन से चार फुट तक पानी भरने से मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। सिंचाई विभाग का नलकूप एरिया भी तालाब में बदल गया है।
पंचायत प्रधान सुनीता कुमारी ने की सूचना पर दमकल विभाग ऊना की टीम ने मौके पर पहुंच कर पानी की निकासी शुरू कर दी है।