सोलन, 21 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपन मोटर्ज के समीप फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी हिमाचल कण्डक्टर फीडर की विद्युत आपूर्ति 23 अक्टूबर को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी।
दिनेश ठाकुर ने कहा कि इसके दृष्टिगत 23 अक्टूबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक तपन मोटर्ज, शमलेच, टाटा मोटर्ज, बड़ोग रेलवे स्टेशन, आंजी, शराणू एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।