जसपुर। उत्तराखंड के रहमापुर गांव मे कार पर ट्रक के पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार को ठाकुरद्वारा रोड पर रेहमापुर गांव के पास हुआ। ग्राम निवारमंड़ी निवासी पीयूष कार लेकर किसी काम से जसपुर आया था। साथ में उसके दोस्त अमन और सूर्य प्रताप भी थे। रेहमापुर गांव के पास एक 18 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी कार पर पलट गया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से बडी मुश्किल से तीनों लाशों को बाहर निकाला।