कोरोनाः लोक निर्माण विभाग कर्मी ने होम आइसोलेशन में लगाई फांसी

715

बिलासपुर, 16 मई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के राजपुरा पंचायत के चंगर पलासी के निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने होम आइसोलेशन के दौरान फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वह लोक निर्माण विभाग में बेलदार था। उसकी 14 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिसके बाद बाद से वह अपने घर की दूसरी मंजिल पर बनी रसोई में आइसोलेट था। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी पत्नी ने उसे चाय दी थी। जिसके बाद लगभग साढ़े 8 बजे बेटे ने अपने पिता को फांसी पर झूलते हुए पाया। परिजन उसे तुरंत नीचे उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ऊना में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, पालकवाह में आरटी-पीसीआर लैबः सत्ती

 

बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा के अनुसार मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उसका अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here