शिमला, 15 मई। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 55 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 2241 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4029 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ऊना जिले का एक सात महीने का बच्चा भी शामिल है। प्रदेश में अब तक 157862 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में 4137 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 116016 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण 39575 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 15461 नमूने लिए गए।
कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 14, सोलन में 2, मंडी में 6, हमीरपुर में 2, सिरमौर में 3, ऊना में 3, चंबा में 5, किन्नौर में कोरोना संक्रमित 1 मरीज ने दमतोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 1441 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 212, बिलासपुर में 274, सोलन में 195, हमीरपुर में 423, मंडी में 496, चंबा में 355, ऊना में 204, शिमला में 254, कुल्लू में 94, किन्नौर में 38 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं।