फौगाट के सीएम के ओएसडी विशेष प्रचार बनने पर भसीन ने दी बधाई

648

रोहतक, 5 अक्टूबर। हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक रोहतक मंडल गजेंद्र फौगाट को हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री का विशेष र्काकारी अधिकारी विशेष प्रचार नियुक्त करने पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बधाई दी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर रहते हुए गजेंद्र फौगाट को मुख्यमंत्री हरियाणा ने अपनी टीम में शामिल किया था, जिन्हें अब विशेष प्रचार ओएसडी का अहम पद दिया गया है।
संजय भसीन ने बधाई देते हुए बताया कि हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक को ओएसडी पद मिलना कला परिषद के लिए भी एक उपलब्धि है, जिसके चलते प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रदेश में कला और संस्कृति का विस्तार भी किया जाएगा। हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रमुख धर्मपाल गुगलानी, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, रंगशाला प्रबंधक मनीष डोगरा, ललित कला समन्वयक सीमा काम्बोज, सपना, मुकेश कुमार, पितराम, देवीदत्त और राजेश कुमार ने भी फौगाट को बधाई दी।

कोरोनाः छात्रों के आने से खिलखिलाया ब्लू बैल्स स्कूल का प्रांगण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here