नई दिल्ली, 15 सितंबर। केशवपुरम में स्थानीय आरडब्ल्यूए और नव जन शक्ति संगठन के द्वारा केबल तारों के मकड़जाल हटाने के लिए कई गई शिकायतों का असर दिखने लगा है। आज कई जगह पर निष्क्रिय केबल की तारें हटाने का काम शुरू किया गया।
केबल तारों का मक़ड़जालः एसएचओ और निगम चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन