नई दिल्ली, 13 सितंबर। केशवपुरम में केबल की तारों को हटाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आज अशोक विहार स्थित टीपीडीडील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस चावला, महासचिंव चंदर अरोड़ा और आरडब्लूए के सदस्यों ने असिस्टेंट मैनेजर सामंत भूषण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केशवपुरम में केबल की तारो के मकड़जाल को जल्द से जल्द हटाने का अनुरोध किया गया है। प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान सावंत ने भरोसा दिया कि उनकी शिकायत पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी और इसका समाधान किया जाएगा।