राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाए 452 मामले

1764

सोलन, 11 सितंबर। सोलन जिले के विभिन्न न्यायालयों में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 452 विभिन्न मामले आपसी समझौते के आधार पर सुलझाए गए। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन कपिल शर्मा ने दी।
कपिल शर्मा ने कहा कि आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाह संबंधी, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, श्रम विवाद, पेंशन, कर्मचारी क्षतिपूर्ति, बैंक वसूली के मामले, बिजली एवं टेलीफोन बिल, आवास, वित्त से संबंधित मामले, उपभोक्ताओं की शिकायतों के मामले, आवास विवाद इत्यादि से संबंधित मामलों को सोलन जिले के सभी न्यायालयों में आपसी सहमति के आधार पर सुलझाया गया।

जल विद्युत क्षमता के दोहन के लिए 10 वर्षीय कार्य योजना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here