हादसे के बाद केबल तारों के मकड़जाल को हटाने के लिए टीपीडीडीएल को सौंपा ज्ञापन

927

नई दिल्ली, 10 सितंबर। केशवपुरम में केबल तारों की वजह से परसों हुए हादसे के बाद आरडब्ल्यूए ने आज इनको हटाने के लिए टीपीडीडीएल को एक ज्ञापन सौंपा।
केशवपुरम निवासी उमेश गुप्ता के गले में बुधवार को सी-5 में केबल की तार फंस गई थी। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। केबल तार की वजह से गुप्ता के गले में गहरा निशान पड़ गया है। सी-5/6 आरडब्ल्यूए ने इस हादसे को गंभीरता से लिया।

जिसके बाद आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी आज इन तारों के मकड़जाल से क्षेत्र को मुक्ति दिलाने के लिए अशोक विहार स्थित टीपीडीडीएल के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां पर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही इस समस्या के हल का आश्वासन दिया है।

केशवपुरम में केबल तारो के मकड़जाल से बड़ा हादसा होते-होते बचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here