स्वतंत्रता दिवस पर बचपन से अब तक के लम्हों को करेंगे सांझा

1142
file photo source: social media

नई दिल्ली, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस कें मौके पर रविवार को बचपन से पचपन-संस्मरण व काव्य पाठ पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस वेबिनार में मुख्य अतिथि लंदन से हिंदी ऑनलाइन पत्रिका ‘लेखनी’ की संपादिका शैल अग्रवाल होंगी। कार्यक्रम का आयोजन जूम मीटिंग पर शाम 4 बजे होगा।
वेबिनार की आयोजनकर्ता अरूणा घवाना ने बताया कि ये वेबिनार पंद्रह अगस्त पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों से अलग हटकर होगा और इसे राजनीति से दूर रखा जाएगा। इसमें सभी वक्ता पंद्रह अगस्त के अपने अनुभवों को सांझा करेंगे। कोरोना काल और सोशल मीडिया के इस दौर में वे बताएंगे कि बचपन से लेकर अब तक उनके द्वारा मनाए गए स्वतंत्रता दिवस में क्या बदलाव आया है। ऐसे कौन-से लम्हें हैं जिन्हें वे आज भी याद करते हैं। वेबिनार में अपने दोस्तों, स्कूल, कॉलेज, पतंगबाजी आदि की यादों को ताजा करेंगे। इस दौरान काव्य पाठ का भी आयोजन होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर केशवपुरम में पौधों का वितरण व रोपण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here