गुरुग्राम, 15 जुलाई। पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान की तरफ एक ओर कदम बढ़ाते हुए बृहस्पतिवार को नीड्स सुपर मार्केट ने निर्णय लिया है कि उनके गुरुग्राम में स्थित 20 आऊटलेट्स पर पॉलीथीन कैरीबैग का उपयोग नहीं किया जाएगा।
नीड्स सुपर मार्केट की तरफ से सुनील कुमार ने नगर निगम गुरुग्राम एवं बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी के कपड़ा थैला बैंक से 5000 कपड़े के थैले लिए हैं। नगर निगम गुरुग्राम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह तथा कपड़ा थैला बैंक की संचालिका सारिका ने नीड्स के प्रतिनिधियों को 5000 कपड़े के थैले सौंपे। नीड्स की तरफ से निर्णय लिया गया कि उनके गुरुग्राम में स्थित 20 आऊटलेट्स पर जल्द ही पॉलीथीन कैरीबैग के उपयोग को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा तथा इसके स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग होगा।