पहाड़ी के मलबे में दफन दो और लाशें बरामद, 14 बस सवार यात्री अभी भी लापता

640
photo source: social media

रिकांगपिओ, 13 अगस्‍त। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास पहाड़ी दरकने से इसकी चपेट में बस और अन्‍य वाहन आने की घटना के तीसरे दिन आज मलबे में से दो और लाशें बरामद की गईं। वहीं भारी भरकम मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं। अब मलबे में दबे हुए लोगों की बचने की उम्‍मीदें बहुत कम बची हैं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि 14 लोग अभी भी लापता हैं।
ज्ञात रहे कि नेशनल हाइवे-5 पर निगुलसरी के पास हुए इस दिल दहलाने वाले हादसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की सवारियों से भरी बस भी दब कर टुकड़ों में बंट गई थी। बचाव दल ने बस के टुकड़े तो ढूंढ लिए हैं, मगर इसमें सवार यात्रियों में से 14 अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा मलबे में दबे टिपर, कार, सूमो और अन्य वाहनों में सवार घायलों और मृतकों को निकाल लिया गया है। जबकि बस के बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त होकर मलबे में दफन होने के चलते इसमें सवावर यात्री लापता हैं। लापता लोगों के परिजन घटनास्थल पर अपनों के जीवित बचने के आस लिए बैठे हैं। अब तक मलबे में से निकाले जा रही लाशों की हालत ऐसी है कि इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। उधर, प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के निःशुल्‍क उपचार की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

मुख्यमंत्री ने भूस्खलन की घटना पर चिंता व्यक्त की

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here