नई दिल्ली, 1 जुलाई। केशवपुरम के स्थानीय निगम पार्षद योगेश वर्मा के तत्वावधान में 2 जुलाई को सी-4 मनोरंजन केंद्र में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। निःशुल्क वैक्सीन कैम्प का आयोजन जिलाधिकारी उत्तर-पश्चिम द्वारा किया जा रहा है। कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
संजीव धूरिया (हैप्पी) ने बताया कि शुक्रवार को 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। कैंप में कोविशील्ड की (दोनों डोज) का टीकाकरण बिल्कुल निःशुल्क होगा। इसको लगवाने के लिए आधार कार्ड और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल साथ में लेकर आना होगा। कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण 2 जुलाई को ही होगा।
’संजीव धूरिया ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से बचाव के लिए वे टीका अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर स्थानीय निगम पार्षद योगेश वर्मा से दोबारा टीकाकरण कैंप लगवाने का अनुरोध किया जाएगा। कल के टीकाकरण कैंप के लिए किसी तरह की भी जानकारी के लिए निगम पार्षद योगेश वर्मा (7011559898) और संजीव धुरिया (हैप्पी) (9899922530) के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।