कोरोनाः बच्चे मिस कर रहे स्कूल में पढ़ाई, मस्ती और टिफिन का यमी-यमी खाना

1285

नादौन, 28 जून। कोरोना की वजह से छोटे बच्चे तो पिछले साल मार्च से ही स्कूल के दर्शन नहीं कर पाए हैं और घरों में ही बंद हो कर रह गए हैं। अब उन्हें अपने स्कूल की पढ़ाई, वहां की मस्ती और अपने सहपाठियों के साथ मिलकर टिफिन का यमी-यमी खाना याद आ रहा है। उन्हें घर से ज्यादा स्कूल अच्छा लगने लगा है। मटवाड गांव में एक समारोह में भाग लेने आए भाजपा नेता आशु मंडयाल ने अपने मित्र मनोज शर्मा की पहली कक्षा में पढ़ रही भजीती आराध्या शर्मा से बात की तो उसके मासूम और प्यारे जवाबों ने उनके दिल के कोने को छू लिया। आशु मंडयाल ने इसके बाद अपने फेसबुक पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आशु नादौन से भाजपा विधायक रह चुके स्वर्गीय बाबूराम मंडयाल के भाई के पोते हैं। आशु खुद भी राजनीति में सक्रिय हैं।

मेट्रो में सवार इस बंदर को भी मॉस्क पहना दो, वायरल हुआ वीडियो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here