पोलियो को जड़ से खत्म करने में सबकी भूमिका जरूरीः सुधीर सिंगला

731

विधायक ने सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
गुरुग्राम, 27 जून। सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने आज कहा कि पोलियो को जड़ से खत्म में सबकी भूमिका जरूरी है। दवा पिलाने की निर्धारित उम्र 0-5 साल के बीच कोई भी बच्चा अभियान के तहत दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षों से पोलियो को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि भारत में अभी पोलियो का कोई नया केस सामने नहीं आया है। फिर भी आने वाली पीढि़यों में भी यह बीमारी ना हो, इसके लिए समय-समय पर पल्स पोलियो अभियान चलाकर दवा पिलाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पोलियो को खत्म करने के लिए हम सब जागरुक हैं, इसी तरह से कोरोना महामारी के खात्मे को भी हम सबका इसी तरह से सक्रिय रहना जरूरी है। उन्होंने यहां पहुंचे अभिभावकों से कहा कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसका प्रभाव बच्चों पर अधिक पडने की बात भी सामने आई है। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम सब सावधानी बरतें। बच्चों को घरों से बाहर निकलने देने से परहेज करें। हमें अपनी भावी पीढ़ी को इस बीमारी से बचाना है। उन्होंने वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करते हुए संदेश दिया कि सभी कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने वैक्सीनेशन में अधिक रुचि दिखाने वाले गुरुग्रामवासियों की सराहना भी की। साथ ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसमें बेहतर प्रबंधन को भी विधायक सुधीर सिंगला ने सराहा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, डा. एमपी सिंह, डा. नीना यादव और डा. गोयल भी मौजूद थे।

गुरुग्राम नगर निगम में 180 करोड़ के विज्ञापन घोटाले की जांच के आदेश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here