ऊना में 6465 व्यक्तियों को लगी कोविड वैक्सीन की डोज

708

ऊना, 25 जून। जिला ऊना में आज 6,465 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जिला ऊना के 47 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 18 प्लस तथा 45 प्लस के श्रेणियों में लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या अब 2,57,233 पहुंच गई है। जिनमें से 2,15,403 को पहली डोज़ तथा 41,830 लाभार्थियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को भी 18 प्लस आयुवर्ग में टीकाकरण किया जाएगा।

हिप्र 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण करने में देश भर में अग्रणी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here