शिमला, 22 जून। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3437 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 200791 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 314 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 195055 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2276 रह गए हैं। प्रदेश में आज 18392 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
प्रदेश में आज कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना में कोरोना संक्रमित 1-1 मरीज की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 36 मामले शिमला जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 16, चंबा में 21, हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 19, किन्नौर में 0, कुल्लू में 18, लाहौल-स्पीति में 6, मंडी में 28, सिरमौर में 6, सोलन में 12 और ऊना में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।