हमीरपुर, 20 जून। जिला में रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 15 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 महिलाओं सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर में कुठेड़ा क्षेत्र के गांव भाटी में 26, 46, 26, 25 और 33 वर्षीय पांच व्यक्तियों तथा 9 वर्षीय बच्चे सहित कुल 6 लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा दिम्मी क्षेत्र के गांव नुहारा के दो लोगों 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 35 वर्षीय व्यक्ति, भरनोट की 66 वर्षीय महिला, हिमुडा कालोनी हमीरपुर के 28 वर्षीय युवक, उहल क्षेत्र के गांव कलोह की 38 वर्षीय महिला, कनकरी का 28 वर्षीय युवक, ठाणा क्षेत्र के गांव चमकड की 39 वर्षीय महिला, कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव टंगेर की 48 वर्षीय महिला और सुजानपुर स्वास्थ्य खंड की एक 11 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 309 सैंपल लिए गए थे, इनमें से केवल 3 पॉजीटिव निकले। इनमें जाहू क्षेत्र के गांव डोहग में 55 और 36 वर्षीय दो महिलाएं तथा प्रतापगली हमीरपुर की 38 वर्षीय महिला शामिल हैं।
हंसराज ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में मरीजों का कुशलक्षेम पूछा