इजरायली दूतावास धमाके के संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

766
photo source: twitter/ani

नई दिल्ली, 15 जून। नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट के संदिग्धों का ये सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें ये संदिग्ध दूतावास के पास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एनएनआई ने इस सीटीवी फुटेज को अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। इजरायली दूतावास के बाहर 29 जनवरी को बम विस्फोट हुआ था। जांच एजेंसियों को इसकी जांच के दौरान एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि यह हमला दो ईरानी नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है। जिसके बाद बम विस्फोट की जांच कई कोणों से कई गई थी। इस विस्फोट में स्थानीय माड्यूल की मदद ली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here