- 1 पिस्तौल, 2 कारतूस व 1 स्प्रिंग वाला चाकू बरामद
- बिहार के राजू व गुरुग्राम के पवन पहले भी अपराधों में रहे हैं लिप्त
- राजू पर 6 और पवन पर दर्ज हैं 6 मामले
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट काॅम्प्लेक्स पार्किंग से अवैध हथियार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल, 2 कारतूस और एक स्प्रिंग वाला चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आज बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को कोर्ट काॅम्प्लेक्स पार्किंग से अवैध हथियार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बिहार के रोहतास जिले के गांव पोहपी निवासी राजू और गुरुग्राम के गांव झाजगढ़ निवासी पवन के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 1 अवैध पिस्तौल, 2 कारतूस और 1 स्प्रिंग वाला चाकू बरामद करने के बाद पुलिस थाना शिवाजी नगर में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
राजू पर चोरी करने समेत 6 आपराधिक मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। पवन पर चोरी करने व छीनाझपटी करने के तहत 5 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। मामले में पुलिस जांच जारी है।