सीएम सैनी ने कहा, ‘हरियाणा की सुरक्षा को करेंगे मजबूत‘

66
  • गुरुग्राम बम धमाके के आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं
  • प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं
  • निगम चुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार
  • आम आदमी पार्टी करती है झूठ की राजनीति
  • केजरी की पार्टी को दिल्लीवाले दिखाएंगे बाहर का रास्ता

गुरुग्राम, 12 दिसंबर। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। गुरुग्राम के क्लब बम धमाके में जिसका भी हाथ होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उनकी जगह या तो अस्पतालों में है या फिर जेल में। उन्होंने कहा कि अपराध पर काबू पाने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे सैनी ने कहा कि नगर निगम व नगर पालिका के चुनाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। अब आगे का निर्णय चुनाव आयोग को लेना है। सीएम ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी झूठों की पार्टी है। इनका काम लोगों को गुमराह करना है। दिल्ली वाले इस बार केजरीवाल सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
सीएम ने मुख्य विपक्षी दल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अभी हार के सदमे से उबर नहीं आ पाई है और यही कारण है कि वह बार-बार ईवीएम पर सवाल उठा रही है।
इससे पहले स्वतंत्रता सेनानी भवन में सीएम के सामने कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 23 समस्याएं रखी गईं। जिसमें से मौके पर 19 समस्याओं का निवारण कर दिया गया। वहीं बाकि समस्याओं के निवारण करने के लिए जिला उपायुक्त गुरुग्राम को आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी ने पहली बार कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा और तमाम अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here