- कभी थिरक उठे सबके कदम, तो कभी आंखें हुई नम
- साइबर सुरक्षा व बुजुर्गों की सेवा करने का दिया संदेश
- प्रगति पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव
इंदिरापुरम, 29 नवंबर। कभी थिरकते कदम तो कभी नम होती आंखें। नन्हें-मुन्नें कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की सभी उनके रंग में रंगे नजर आए। ऐसा नहीं लग रहा था कि ये नन्हें-मुन्ने पहली बार अपनी प्रस्तुति दे रहे हों। मौका था प्रगति पब्लिक स्कूल के पहले वार्षिक उत्सव का। जिसको पूरी तरह से सफल बनाया उसके नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने।
मुख्यातिथि व स्थानीय पार्षद राधेश्याम त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वर्ण जयंती पार्क में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की। शिक्षिकाओं व नन्हें बच्चों ने ‘गणेश वंदना‘ की कर्णप्रिय संस्तुति कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की।
पहली ही प्रस्तुति में नर्सरी कक्षा के नौनिहालों ने ‘जंगल-जंगल बात चली है…‘ पर संुदर प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। ‘लुका छिपी बहुत हुई…‘ नृत्य पर पूरा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। कार्यक्रम के दौरान देश की विभिन्न संस्कृतियों से भी दर्शकों को रू-ब-रू करवाया गया। उत्तराखंड के लोकनृत्य ‘हे नन्दा, हे गौरा…‘ हरियाणवी लोकनृत्य ‘नणदी के बीरा…‘ व राजस्थानी लोकनृत्य ‘केसरिया बालम पधारो मारे देश…‘ ने सबका मन मोह लिया। मनोरंजन के साथ-साथ साइबर सुरक्षा और बुजुर्गों की सेवा करने का संदेश देते नाटक दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गए।
कार्यक्रम से पहले मुख्यातिथि राधे त्यागी का वरिष्ठ पत्रकार अल्क्षेन्दर सिंह नेगी ने शॉल ओढ़ाकर और वरिष्ठ पत्रकार विवेक त्यागी ने बुके देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि त्यागी ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्कूल की चेयरमैन ज्योति त्यागी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने और इनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक प्रयास है। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए स्कूल के प्रयासों की जानकारी दी और सहयोग के लिए अभिभावकों का धन्यवाद किया। अपनी वाकपुटता से जहां भावना ध्यानी और सारिका शर्मा ने मंच का बखूबी संचालन किया। वहीं नन्हें-मुन्नों को मंच पर प्रस्तुति के लिए तैयार करने के लिए शिक्षिकाओं चंचल सागर, आरती रावत, लता बिष्ट, विनीता कोटनाला, अंजू रावत, प्रतिमा शर्मा, रिंकी गोला, सीमा सिंह, प्रीति कोटनाला, मुदुला गुप्ता, रजनी नेगी, नीतू गुंसाई, मचला रानी और वंदना सक्सेना का भी योगदान कम नहीं था।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों खूशबू, विराज दास, अंजली, हर्षा, रिषिका, प्रियांशु, अंजलि, विद्या, लवली, राज कशिश और वंदना को प्रिंसिपल अक्षिता त्यागी ने मेडल प्रदान किए। स्टूडेंट ऑफ द ईयर कक्षा आठ की छात्रा अर्शी को चुना गया। पुष्पा त्यागी, आनंद मोहन सिंह, सन्नी त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शर्मा ने मंच पर प्रस्तुति देने वाले नौनिहालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।