अनियंत्रित कार 150 फुट हवा में उछली, मकान की छत से टकराई, चार युवक घायल

96
file photo source: social media

मंडी, 20 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए 150 फुट हवा में उछल गई और एक मकान की छत से जा टकराई। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए। इनमें से तीन को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के मलोरी में टनल के बाहर हुआ। हादसे में अजय कुमार पुत्र बली भदर निवासी मराथू, होशियार सिंह (20) पुत्र दलीप सिंह, मुकेश कुमार (25) पुत्र प्रेम लाल गांव सतोहल कोटली और प्रिंस (20) पुत्र हंसराज गांव चतोहली सरकाघाट घायल हो गए। कार मुकेश चला रहा था।
हादसे में घायल अजय के अनुसार मंगलवार रात करीब 12.30 बजे वे खाना खाने के बाद बिंद्रावनी सुरंग पहुंचे थे। वहां उनका फौजी दोस्त दीपू ड्यूटी जाने के लिए वाल्वों बस में सवार हुआ। जिसके बाद वे सभी मुकेश कुमार की कार में वापस सुरंग से होते हुए अपने घर थनेहड़ा मोहल्ला लौट रहे थे। कार मुकेश चला रहा था। अचानक दूसरी सुरंग पार करते हुए कार की स्पीड एकदम बढ़ गई और वह अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार दाहिनी तरफ खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए करीब डेढ़ सौ फुट हवा में उछल गई और नीचे स्थित एक घर की छत से टकराकर एक डंगे पर टिक गई।
कार के टकराने से हुए जोरदार धमाके से घर का मालिक सेवानिवृत्त डीएसपी बह्मदास और सरोज आर्य बाहर निकले। कार को इस तरह देखकर एक बारगी को उनके होश उड़ गए इसके उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद पड़ोसी वहां एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर राहत अभियान चलाया। छत से कार के टकराने के बाद एक युवक काफी दूर गिर गया था, जबकि बाकी तीनों कार में ही फंसे रह गए थे। तीनों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अजय कुमार की हालत सही बताई जा रही है, बाकी तीनों को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है।
उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुकेश कुमार के खिलाफ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here