नई दिल्ली, 20 अगस्त। भाजपा के स्थानीय पार्षद एडवोकेट योगेश वर्मा ने आज केशवपुरम में सी-7 ब्लॉक डिस्पेंसरी के साथ वाले पार्क में लाइट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वर्मा ने साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं के भी जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वर्मा ने ये आश्वासन केशवपुरम में हाई मास्क लाइट की समस्या को लेकर नव जनशक्ति संगठन के दो सदस्यीय दल को दिया।
संगठन के अध्यक्ष दीपक खुल्बे और सुरेंद्र खन्ना निगम पार्षद वर्मा को इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सी7 ब्लॉक डिस्पेंसरी के साथ वाले पार्क में लगी हाई मास्क लाइट के महीनों से खराब होने की शिकायत स्थानीय लोगों से संगठन को मिली थी। जिसके बाद संगठन ने इसकी शिकायत एनडीपीएल से की थी। वहां से पता लगा कि यह पोल डेंजर जोन में है और इसको हटाया जाना है।
पोल की स्थिति से अवगत होने के बाद पार्षद वर्मा ने इसके जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। दीपक खुल्बे ने क्षेत्र की कई और समस्याओं से भी निगम पार्षद वर्मा को अवगत करवाया। वर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही बाकी की समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा।