आईएफएम फिनकोच में भरे जाएंगे 150 पद

300

ऊना, 13 जून। आईएफएम फिनकोच  19 जून को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन करेगा। साक्षात्कार में कासा सेल्स अधिकारी के 100 पद और ब्रांच रिलेशन ऑफिसर के 50 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और आयु सीमा 21 से 26 वर्ष होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को 20,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि योग्य तथा इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98157-03430 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here