इस दौरान क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वैड टीम (एफएसटी) ने ढलियारा में डॉ. कुंदन यादव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर देहरा की एसडीएम शिल्पी बेक्टा, डीएसपी अनिल कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव ने बताया कि एफएसटी द्वारा यह एक रूटीन निरीक्षण था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों और क्रू मैंबर्स ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।