रिटायर्ड कर्मी समेत दो ने ज्‍यादा के लालच में ऑनलाइन लुटा दिए 62 लाख

176

रिटायर्ड कर्मी समेत दो ने ज्‍यादा की लालच में ऑनलाइन लुटा दिए 61.72 लाख

धर्मशाला (कांगड़ा), 20 मार्च। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मुख्‍यालय धर्मशाला में दो लोग ज्‍यादा कमाने के लालच में ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। इनमें से एक योल का निवासी एक सेवानिवृत्त कर्मचारी है। इसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये 53.50 लाख रुपये लुटा दिए। लालच में अंधा होकर इस व्‍यक्‍ति ने पुलिस और रिजर्व बैंक के माध्‍यम से ऑनलाइन ठगी से बचने की हिदायतों को दरकिनार करके अपनी जमा पूंजी तो लुटाई ही, साथ में अपनी एफडी के ऊपर लोन लेकर अपना दिवाला निकलवा लिया। ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने इसे पूरी तरह अपने जाल में फंसा लिया था कि इसे समय रहते इसका पता नहीं चल सका।
वहीं, एक अन्य मामले में सिद्धबाड़ी के एक व्यक्ति ने भी 8.22 लाख रुपये लुटाए हैं। इस तरह ऑनलाइन ठगों ने इन दोनों से कुल 61.72 लाख रुपये की मोटी ठगी की है। पीड़ितों ने अपना सब कुछ लुटाने के बाद जब खुद का ठगा पाया, तो साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों मामलों में 29 ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के अलग-अलग खातों में यह रकम जमा करवाई गई है। योल निवासी ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 53.50 लाख रुपये ठगों के हवाले कर दिए। पता चला है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए शातिरों ने योल निवासी को अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीट्यूशनल अकाउंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी। इसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करवाता रहा और शातिर उसे ठगते रहे।

ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाती दिखाने के लिए फर्जी वेबसाइट का इस्‍तेमाल किया गया। इस तरह ऑनलाइन ठगों ने इसे पूरी तरह विश्वास में लेकर उससे करीब 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से अपने खातों में 53.50 लाख रुपये की राशि जमा करवाई। बाद में जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो वह गुहार लगाने साइबर थाने पहुंचा।

इसी तरह सिद्धबाड़ी निवासी व्यक्ति से 8,22,250 रुपये ठगे गए है। यह भी ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में ठगों के जाल में फंस गया। अच्छी कमाई का प्रलोभन मिलने पर इसने आठ ट्रांजेक्शन के माध्यम से यह रकम उनके खाते में जमा करवाई, लेकिन जब रकम वापस नहीं आई तो वह साइबर थाने में गुहार लगाने भागा। उधर, साइबर पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही एक बार फिर से साइबर पुलिस ने आम जनता से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा है कि ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में न आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here