चंबा, 18 जुलाई। भारी बारिश के कारण हुई भीषण तबाही का जायजा लेने पहुंचे भू-संरक्षण प्रभारी ने मैहला ब्लाक के अंतर्गत् आने वाली तीन पंचायतों को दौरा किया। जिसमें लुड्डू, उटीप व बाट पंचायत शामिल है। टीम ने स्थानीय लोगों को हुए भारी भरकम नुकसान का आंकलन किया।
भू-संरक्षण प्रभारी भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि तबाही के इस मंजर में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर वह उच्च अधिकारियों को भेजेंगे, जिसके बाद बजट का प्रावधान होने पर लोगों को राहत दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सरकार से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की।
अवैध डंपिंग से भलौठा गांव में खेत बहे, सूही माता समाधि स्थल भी खतरे में