नोएडा, 2 मार्च। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को साईं करुणा धाम के 20वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य साईं शोभा यात्रा निकाली गई।
यात्रा साईं मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-52 के ई, सी, डी ब्लाक, सेक्टर-52 की पुलिस चौकी, सेक्टर-34 विलाबॉन्ग स्कूल, हिमगिरी आवासीय परिसर, सेक्टर-52 के श्रीराम शरणम मंदिर, सत्य मेडिकल अस्पताल से होते हुए गिझौड़ पहुंची।
गिझौड़ से सेक्टर-52 में वापस प्रवेश करते हुए सेक्टर-61 के शिवालिक भवन, शांतिकुंज, शताब्दी विहार, जे.एस.एस. स्कूल, पंचचूली आवासीय परिसर, गोल चौराहा, लाइफ केयर अस्पताल से मंदिर परिसर पहुंची। यात्रा के दौरान एक खुली गाड़ी में साईं बाबा की भव्य मूर्ति भक्तों के दर्शन के लिए रखी गई थी। 200 से अधिक साईं भक्त पूरे यात्रा मार्ग में सम्मिलित रहे। भक्तों ने जगह-जगह साईं यात्रा पर फूलों की वर्षा की।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव आर. के. शर्मा, कोषाध्यक्ष के. एन. डिमरी, जीसी अग्रवाल, अशोक चौहान, योगेंद्र सिंह, एलके गुप्ता और जय प्रकाश भी शोभा यात्रा के दौरान मौजूद थे।
चिंताओं को दूर करके मनोकामनाओं को पूर्ण करती है माता श्री चिंतपूर्णी