नई दिल्ली, 5 जून। ’नव जन शक्ति संगठन’ के संस्थापक दीपक खुल्बे ने केशवपुरम के विधायक से क्षेत्र के सभी सीवरों और नालों की सफाई की मांग की है।
खुल्बे ने केशवमुरम से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता को लिखे पत्र में कहा है कि कई दिनों से सीवर की सफाई के लिए शिकायतें आ रही हैं और स्थानीय आरडब्ल्यू ने भी आपसे सीवर सफाई की शिकायत की है। पत्र में आगे लिखा है- जैसा कि आगे बरसात का मौसम आने वाला है आप सिर्फ केवल शिकायत पर ही सीवर की सफाई न करवाएं, बल्कि केशवपुरम में जहां भी सीवर हैं, उन्हें साफ करने के आदेश दें, ताकि बरसात आने से पहले ही केशवपुरम के सभी सीवर साफ किए जा सकें और बरसात में पानी भरने की समस्या उत्पन्न न हो।
पत्र में दीपक खुल्बे ने विधायक राजेश गुप्ता को सुझाव दिया है कि जहां भी सीवर की सफाई हो उसकी सूचना विधायक कार्यालय द्वारा ग्रुप में डाली जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को जानकारी हो सके और आपकी जानकारी में भी रहे कहां-कहां कार्य हुआ है।