रेलवे ने एथलीट प्रियंका गोस्वामी को सम्मानित किया

371

गोरखपुर, 21 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता ‘एशियन वाक चैंपियनशिप‘ में कांस्य पदक प्राप्त करने पर पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत एथलीट प्रियंका गोस्वामी को सम्मानित किया।
पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने जापान में आयोजित 20 किमी एशियन वाक चैंपियनशिप में 19 मार्च को कांस्य पदक प्राप्त कर ओलंपिक, एशियन गेम्स एवं विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर अपने देश एवं रेलवे का गौरव बढ़ाया है।
इस वर्ष अगस्त में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में प्रियंका गोस्वामी 20 किमी वाक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और वर्ष के अंत में एशियन गेम्स, चाइना में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ष 2024 में ओलंपिक चैंपियनशिप में भी प्रियंका गोस्वामी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर सचिव/महाप्रबन्धक डी.के.खरे एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here