मंडी, 13 मार्च। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पुरानी मंडी स्कूल की एसएमसी को जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ का प्रथम पुरस्कार मिला। जिसमें 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव चंद्रावती, सदस्य रेखा कश्यप, बबली देवी, को प्रदान की गई। इस समारोह में पुरानी एसएमसी मंडी के पदेन सदस्य उप महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा भी उपस्थित रहे।
पुरस्कार राशि मुख्यातिथि एडीसी मंडी निवेदिना नेगी ने प्रदान की। इस मौके पर मुख्यतिथि ने सभी पुरस्कृत सदस्यों को बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे सराहनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।