नई दिल्ली, 11 मार्च (एसएसडोगरा)। जी-20 की तर्ज पर एफआईएमटी कालेज के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग ने टेस्ड दी वर्ल्ड फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक प्रोफेसर गीता धस्माना के अनुसार चालीस छात्रों और आठ फैकल्टी ने
अमेरिका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, मैक्सिको, यूरोपियन यूनियन, चीन सहित भारत के विभिन्न प्रांतों के फेवरेट फूड को प्रदर्शित किया।
निर्णायक मंडली डॉ. एस.पी.सिंह, डॉ. श्वेता गग्नेजा, डॉ. मनीष यादव, प्रोफेसर डॉ. के.डी. सिंह ने फूड प्रेजेंटेशन, इन्नोवेशन और स्वादिष्टता के आधार पर छात्रों की कैटगिरी में आशू सिंह ग्रुप को प्रथम, दीपा ग्रुप को द्वितीय एवं लक्षिता को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं, फैकल्टी कैटगिरी में डॉ. ममता और एसिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका राणा को विजेता घोषित किया गया। कालेज की निदेशक प्रो. (डॉ.) सरोज व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन में प्रतियोगिता को सफल बनाने में फैकल्टी व छात्रों की सराहना की।
पुस्तक मेले में बच्चों ने सुनी जनजाति क्रांतिकारियों की प्रेरक कहानियां