Home प्रदेश उत्तराखंड 15 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

15 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

398

भवाली, 1 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के नेतृत्व में जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद नैनीताल में नई खुली धनाचूली चौकी पुलिस ने क्षेत्र में तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली पुलिस टीम ने आज चेकिंग के दौरान प्रेम प्रकाश चंद्र पुत्र रघुवर सिंह निवासी अगोड़ा थाना खनस्यूं नैनीताल को वैगनआर कार में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत् अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार, कांस्टेबल जगदीश भारती और मोहम्मद असलम शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मां पूर्णागिरि मेले के लिए विशेष रेलगाड़ी 9 से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here