पुस्तक मेले में बच्चों ने सुनी जनजाति क्रांतिकारियों की प्रेरक कहानियां

399

नई दिल्ली, 27 फरवरी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एवं हेल्प फाउंडनेशन (बहराइच) के संयुक्त तत्वाधान में भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी विषय पर स्टोरीटेलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें राजधानी कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ) वेद मित्र शुक्ल और फेयरफील्ड कॉलेज में कार्यरत एसिस्टेंट प्रोफेसर (डॉ) विकास कुमार सिंह ने जनजातीय क्रांतिकारियों तिलका मांझी, सिदो और कांहू, टंट्या मामा, अल्लुरी श्रीरामा राजू, झलकारी बाई, रानी गाईदिल्यू, शंकरशाह और रघुनाथ शाह आदि की अमर कहानियां प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सैकड़ों बच्चों एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया।
दोनों ही शिक्षाविद् देशभर में भव्य मंचों पर कई बार बाल कहानियां प्रस्तुत कर चुके हैं। कार्यक्रम का समापन हेल्प फाउंडनेशन (बहराइच) के प्रतिनिधि कामदेव अविनाशी ने धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

हर्षोल्लास से मना पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारू उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here