अनियंत्रित जीप ने राहगीर को रौंदा

383

शिमला, 23 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चालकों की लापरवाही से हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा रविवार देर शाम को संजौली में हुआ, जहां एक अनियंत्रित गाड़ी ने राहगीर को रौद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जिप्‍सी नंबर सीएच01सीएफ9736 कुफरी से शिमला की ओर आते समय संजौली की चलौंठी बाइपास वर्कशॉप के पास अनियंत्रित होकर पहले पैराफिट से टकराई और फिर सड़क पर चल रहे एक स्थानीय मैकेनिक को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों ने मैकेनिक पवन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दमतोड़ दिया। वहीं इस गाड़ी में सवार छह लोगों को भी चोटें लगी हैं और सभी आईजीएमसी में भर्ती हैं। इस हादसे का शिकार पवन रविवार देर शाम को अपनी दुकान बंद करके सड़क पर दूसरी ओर खड़ी स्कूटी के पास जा रहा था कि अनियंत्रित जीप ने उसे चपेट में ले लिया।

जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश, मोबाइल फोन भी बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here