नाहन, 4 जनवरी। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम में आज सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के गांव सोटी, कथेर मलोटी, डिंगरी और सोडा ध्याडी मे अलग-अलग जगह कार्यक्रम हुए।
उन्होंने कहा इन सदस्यता कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों ने समाज की इस लडाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आज भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण की।