विस चुनावः ऊना जिले में 77.17 फीसदी मतदान

388

ऊना,12 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज हुए विधानसभा चुनाव में 77.17 फीसदी मतदान हुआ। जिले के सभी 515 मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 41-चिंतपूर्णी (अजा) में 72.22 फीसदी मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 75.94 फीसदी, पुरुष मतदान 68.65 फीसदी और ट्रांसजेंडर मतदान शत प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 42-गगरेट में 78.72 फीसदी मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 82.05 फीसदी और पुरुष मतदान 75.46 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 43-हरोली में 80.77 फीसदी मतदान हुआ जिसमें महिला 84.78 मतदान फीसदी और पुरुष मतदान 76.86 प्रतिशत रहा।
विधानसभा क्षेत्र 44-ऊना में 77.55 फीसदी मतदान हुआ जिसमें महिला 80.61 मतदान फीसदी रहा और पुरुष मतदान 74.55 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 45-कुटलैहड़ में 76.41 फीसदी मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 80.64 फीसदी, पुरुष मतदान 72.24 फीसदी और ट्रांसजेंडर का शत-प्रतिशत रहा। उपायुक्त ने बताया कि जिले के हरोली विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 80.77 फीसदी मतदान हुआ, जबकि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 72.22 फीसदी मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गई थी ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडर्न मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां पर स्वागत द्वार के अलावा रंगीन कारपेट बिछाने के सहित युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए दो महिला मतदान केंद्रों में भी सौंदर्यीकरण के अलावा मतदान करने आई महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए खिलौने इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 शुरू हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 5.47 फीसदी, 11 बजे तक 19.23 फीसदी, बाद दोपहर 1 बजे तक 39.93 फीसदी, 3 बजे तक 58.11 फीसदी और शाम 5 बजे तक 67.67 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान में युवा पीढ़ी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हिप्र विस चुनावः शराब की 301 बोतलें बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here