एफआईएमटी कालेज में दीपोत्सव की धूम

382

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। एफआईएमटी कालेज ने दीपावली के पावन मौके पर बड़ी धूमधाम से दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के जिला अधिकारी-आईएएस हेमंत कुमार बतौर मुख्य अतिथि और एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ.) दुर्गेश त्रिपाठी-आई.पी.यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। अपने उद्घाटन संबोधन में कालेज के चेयरमैन विजय कुमार नांगलिया भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न प्रांतों के लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की फैशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके तहत प्रो.(डॉ) श्वेता गग्नेजा, डॉ. एस.पी.सिंह, डॉ मनमोहन एवं अधिवक्ता धनराज अंटिल की निर्णायक मंडली ने वंश गहलोत को मिस्टर फ्रेशर ब्याय तथा साधना को मिस फ्रेशर गर्ल आफ दी ईयर टाइटल से सम्मानित किया। दिवाली मेले में कालेज के विद्यार्थियों ने कई क्रिएटिव आइटम सहित स्वादिष्ट खाने के स्टाल भी लगाए। कार्यक्रम का समापन कालेज की निदेशक प्रो. (डॉ.) सरोज व्यास के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। यश वत्स और अनन्या कपूर ने बखूबी मंच संचालन किया।

सदर बाजार में पटरियों पर कब्जे के खिलाफ व्यापारियों की बंद की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here