9.8 किलो ग्राम चांदी पकड़ी

422

शिमला, 27 अक्टूबर। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू पर सुबह 3 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज प्रातः यह कार्रवाई की गई।
आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत् सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा उक्त वाहन के विरुद्ध जीएसटी अधिनियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान के अंतर्गत् आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आयुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेलः vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर कर सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here