पत्थर गिरने से मणिमहेश यात्री की मौत

465

भरमौर (चंबा), 3 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में स्थित पवित्र मणिमहेश की यात्रा के दौरान हो रहे हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसे में शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे हड़सर धन्छो मार्ग के बीच दुनाली नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक स्‍थानीय श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
हादसे के बाद स्‍थानीय लोग और बचाव दल मृतक की लाश व घायलों को लेकर सुबह करीब साढ़े छह बजे भरमौर अस्पताल पहुंचा। मृतक की पहचान 33 वर्षीय संजीव कुमार निवासी गांव बंदला, विकास खंड मैहला जिला चंबा के रूप में हुई है। जबकि 33 वर्षीय गजन कुमार पुत्र जगदीश चंद और 23 वर्षीय तिलक राज पुत्र कर्म चंद निवासी गांव मैहला घायल हुए हैं।
इन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। यह हादसा उसी स्थान पर हुआ है, जहां कुछ दिन पहले कांगड़ा जिले की मां-बेटी पर पत्थर गिरने से मौत हो गई थी। इस जोखिम भरी यात्रा में अब तक नौ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here