हिमाचल में 5456202 वोटर, मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 16 से

467
photo source: social media

शिमला, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अक्टूबर की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त को राज्य में स्थापित प्रत्येक मतदान केंद्र पर तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालय में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजंेटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 27 व 28 अगस्त तथा 3 व 4 सितंबर हैं। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 अक्टूबर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 53,88,409 है, जिसमें 27,23,840 पुरुष तथा 26,64,549 महिला व 40 अन्य मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाताओं की संख्या 67,793 है, जिसमें पुरुष 66,257 व महिला 1,536 हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 54,56,202 है, जिसमें 27,90,097 पुरुष, 26,66,085 महिला तथा 20 अन्य मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियां 11 सितंबर तक इन कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक वर्तमान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in पर कर सकता है। वेबसाइट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP)/Voter Helpline App (VHA) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से संबंधित) भरे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में निर्वाचन विभाग के कॉल सेंटर में निःशुल्क दूरभाष सेवा (टॉल फ्री नंबर-1950) पर कार्यालय दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मिड-डे मील के लिए 3711 लाख जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here